संदेश

बैंक कर्मियों को होली का उपहार

चित्र
बैंककर्मियों का वेतन 17 फीसदी बढ़ा, 7-50 हजार रुपये तक बढ़ेगी सैलरी, 11 लाख कर्मियों को होगा फायदा। लोकसभा चुनाव से पहले बैंककर्मियों व अधिकारियों को 17 फीसदी वेतन वृद्धि का तोहफा मिल गया है। इसको लेकर शुक्रवार को इंडियन बैंक एसोसिएशन (आईबीए) व ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन ने समझौते पर दस्तखत कर दिए।  वेतन वृद्धि समेत अन्य सुविधाएं तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं। इनका लाभ एक नवंबर, 2022 से मिलेगा। हफ्ते में पांच दिन बैंकिंग को भी आईबीए ने स्वीकार कर लिया* है। इसे सरकार के पास भेजा जाएगा, जिस पर छह माह के अंदर फैसला लिया जाएगा। *17 फीसदी वेतन वृद्धि से देश भर के बैंककर्मियों को 12949 करोड़ ज्यादा मिलेंगे*। इस फैसले से *बैंक कर्मियों की बेसिक सेलरी डेढ़ गुना* हो गई है। वी बैंकर्स के राष्ट्रीय सचिव आशीष मिश्र ने बताया कि बैंकिंग संगठन की लंबे समय से अवकाश व वेतन वृद्धि सहित कई मांगों को लेकर आईबीए के साथ वार्ता चल रही थी लेकिन अंतिम सहमति शुक्रवार को बनी। इन्हें स्वीकार कर आईबीए ने समझौता पत्र पर दस्तखत कर दिए। 7-50 हजार तक अधिक वेतन मोटे तौर पर एक क्लर्क का वेतन 7 हजार से 30 हजार रुप

झारखंड में हुआ ट्रेन हादसा। 12 की मौत

चित्र
जामताड़ा। झारखंड के जामताड़ा जिले के जामताड़ा-करमाटांड़ के कलझारिया के पास आज देर शाम ट्रेन की चपेट में आने से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई। वहीं अपुषट सूत्रों ने मृतकों की संख्या 14 बताई है। बताया जाता है कि अंग एक्सप्रेस में आग लगने की सूचना पर यात्री ट्रेन से कूद गये थे, इसी बीच सामने से आ रही झाझा-आसनसोल ट्रेन इन यात्रियों के ऊपर से गुजर गई। कुछ लोग घायल भी हैं। घटनास्थल पर रेलवे प्रशासन, रेल पुलिस और स्थानीय प्रशासन पहुंच चुका है। घायलों को ऋअस्पताल पहुंचाने की तैयारी चल रही है। अंग एक्सप्रेस में आग लगने की सूचना पर ट्रेन को रोक दी गई थी।

कासगंज में बड़ा हादसा

कासगंज, उत्तर प्रदेश SP अपर्णा रजत कौशिक ने बताया*, "थाना क्षेत्र पटियाली में ट्रॉली से कुछ श्रद्धालु जा रहे थे और उनकी ट्रॉली का नियंत्रण बिगड़ने से ट्रॉली तालाब में गिर गई। पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची हैं और ग्रामीणों की सहायता से लोगों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया है। घटना में करीब 14 से 15 लोगों की मृत्यु की सूचना है। घायलों का इलाज जारी है। टीम अभी सर्च ऑपरेशन चला रही है।"  

पुलिस भर्ती परीक्षा निरस्त

चित्र
मुख्य मंत्री योगी का बड़ा निर्णय, निरस्त होगी यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा-2023 06 माह के भीतर ही पूर्ण शुचिता के साथ आयोजित होगी परीक्षा-मुख्यमंत्री युवाओं की मेहनत और परीक्षा की शुचिता से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ होगी कठोरतम कार्रवाई-मुख्यमंत्री

ऐसे बनाएं भूमि उपजाऊ

 

पुलिस भर्ती के अभ्यर्थी इन तैयारियों के साथ जाय परीक्षा केन्द्र

चित्र
1. जिसने भी अपना एडमिट कार्ड नहीं निकलवाया है आज अपना एडमिट कार्ड निकलवा ले अपने एडमिट कार्ड की दो फोटो कॉपी निकलवा ले एक अपने पास रख ले एक एग्जाम के साथ ले जाएं 2. अपने दो रंगीन फोटो अपने साथ ले जाएं । 3. अपना आधार कार्ड,पैन कार्ड,वोटर आईडी कार्ड जो वैलिड है उसको अपने साथ ले जाए। 4. दो काले या नीले ball pen अपने साथ रख कर जरूर ले जाएं, जेल पेन का USE ना करें। 5. परीक्षा केंद्र पर कम से कम 02 घंटे पहले अवश्य पहुंच जाएं अगर आप लेट जाओगे तो आपको मानसिक तनाव से होकर भी गुजरना पड़ सकता है और आपका पेपर अच्छा नहीं हो सकता। 6. काला मोटा पेन ओएमआर(OMR) भरने के लिए जरूर ले लीजिए। 7. अगर किसी क्वेश्चन में डाउट होता है तो उसका अंग्रेजी संस्करण ही मान्य होगा आप अंग्रेजी में पढ़कर इसका आंसर चूज करें। 8. आपकी परीक्षा में 1/4 की नेगेटिव मार्किंग है इसलिए आप अच्छे से क्वेश्चन करें ज्यादा नेगेटिव ना दें। 9.परीक्षाहाल के अंदर एवं बाहर किसी भी प्रकार के नकारात्मक विचार एवं तनाव अपने मस्तिष्क में न रखें। 10.सुबह ऐसा कुछ भी न खाइए-पीजिए जिससे परीक्षाहाल में नींद एवं बेचैनी जैसी असुविधा महसूस हो। 11.यदि कोई

मां ने किया बेटी को अगवा

थाना ठाकुरगंज के पीर बुखारा क्षेत्र में लूट का अजीबोगरीब मामला,पीड़ित पति ने लगाई न्याय की गुहार, तुषार कुमार पुत्र अजय कुमार अग्रवाल ये नाम है उस पति का जिसके साथ उसी की पत्नी ने अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया इतना ही नहीं उसकी पत्नी द्वारा उसकी पुत्री को अगवा भी कर लिया गया ये आरोप स्वयं पीड़ित पति तुषार अग्रवाल के हैं।पीड़ित के मुताबिक उसकी पत्नी ने अपने भाई शुभम अग्रवाल और अन्य साथियों के साथ मिलकर दिनांक 13 फरवरी को उसके घर पर धावा बोल दिया उस वक्त तुषार अपने घर में अपनी बेटी के साथ था तभी इन सभी ने उसके घर के दरवाजे को ना सिर्फ तोड़ा बल्कि उसके घर में भी दाखिल हो गए और तो और उन सभी ने तुषार और उसकी पुत्री के साथ मारपीट की वा गाली गलौज भी की फिर उसकी पुत्री को अगवा कर के अपने साथ भी ले गए साथ ही 2 लाख नगद और जेवरात की लूट भी कर ली।अपनी फरियाद लेकर तुषार थाना ठाकुरगंज पहुंचा जहां उसने प्रार्थमिकी दर्ज किए जाने की गुहार लगाई है लेकिन अभी तक पुलिस द्वारा मामले को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा अगर लिया जाता तो तत्काल रिपोर्ट दर्ज की जाती इसी बात से पीड़ित आहत है और