जौ में नाइट्रोजन, फास्फोरस व पोटाश कब तथा कैसे डालें ?


सिंचित जौ में प्रति एकड़ 24 किलो नाइट्रोजन, 12 किलो पी2 ओ5 तथा 6 किलो पोटाश (के2 ओ) की सिफारिश की जाती है । सारी फास्फोरस, पोटाश तथा आधी नाइट्रोजन की मात्रा बिजाई के समय पोरनी चाहिए और बची हुई नाइट्रोजन बिजाई के एक महीने बाद पहली सिंचाई के समय डालें । यूरिया रेतीली जमीनों में पानी लगाने के 1-2 दिन बाद तथा दोमट व मटियार-दोमट में पानी लगाने से पहले डाल सकते है । असिंचित जौ में 12 किलो नाइट्रोजन, 6 किलो फास्फोरस (पी2 ओ5) प्रति एकड़ पर्याप्त होती है । दोनों ही तत्वों की सारी मात्रा बिजाई के समय बीज के नीचे पर्याप्त नमी वाली तह में पोरनी/ड्रिल करनी चाहिए।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा