नगर निगम की सैनिटाइजर टीम यहां कब पहुंचेगी ?


     पुराने लखनऊ के भवानीगंज वार्ड के अंतर्गत आने वाले कई मोहल्लों को अभी तक सैनिटाइजर नहीं किया गया। भवानीगंज वार्ड की भवनीगंज मोहल्ले में स्थित झवारों वाली गली-कूचा हकीम अहमद हुसैन लेन में करीब 10 दिन पहले नगर निगम के कुछ कर्मचारी पीठ पर डिब्बा लादकर आए थे, नालियों में दवा का थोड़ा-बहुत छिड़काव कर गए थे। परन्तु बुदधूलाल तिवारी रोड, झवारों वाली गली में नगर निगम की किसी भी गाड़ी से यहां अभी तक न तो सैनिटाइजर किया गया है और न ही  मच्छरों को भगाने के लिए धुंआ छोड़ने वाली गाड़ी आई।  साथ ही ये भी बताते चलें कि राजा जी पुरम् कुँवर ज्योति प्रसाद वार्ड मकान संख्या ई- 3681 से ई-3699 के सामने स्थित पार्क के चारों तरफ इस वर्ष आज तक न तो एक बार फागिंग हुई है और न ही सैनिटाइज किया गया है।  


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा