कोरोना संक्रमित व्यापारी के संपर्क में आये छः किराना दुकानदार
लखनऊ ,कोरोना संक्रमित व्यापारी के संपर्क में आये चिनहट कस्बे के छः किराना दुकानदार। चिनहट में मचा हड़कंप, गल्लामंडी, कस्बा व गंगाविहार के पास है इन व्यापारियों की दुकान। गणेशगंज यहियागंज के एक गुड़ व्यापारी में कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि के बाद मचा हड़कंप। गुड़ का थोक व्यापारी चिनहट के दुकानों में करता है गुड़ की सप्लाई। गुड़ का पैसा लेने खुद ही चिनहट आया था थोक व्यापारी। चिनहट के छः दुकानों से हाल ही में पैसा लेकर गया है गुड़ का थोक व्यापारी। स्थानीय पुलिस ने एहतियातन सभी छः किराना दुकानें कराई बंद। सभी दुकानदारों की कोविड-19 की जांच। अभी तक संक्रमण मुक्त था चिनहट। छः व्यापारियों ने बढ़ा दी चिनहट वासियों की चिंता।