सात फिट का धनिया का पौधा
इस महामारी से जहाँ निराशा का दौर चल है वही उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा जिलें के रानी खेत के निवासी किसान गोपाल उप्रेती ने जैविक खेती को विधि से खेती करके सात फिट ऊँचा धानिया का पौधा तैयार करके दुनिया को अचम्भित कर दिये । इस कामयाबी के लिए उन्हें गिनीज बुक आँफ वल्ड रिकॉर्ड के बुक से नवाजा गया है ।