मिलिए 90 सदस्यों वालें परिवार से
क्या लग रहा है ये कोई गाँव है?? नहीं जी..केवल 90 सदस्योंवाला यह एक छोटा सा परिवार है. हर एक सदस्य को 10 किलो चावल,कृषक समृद्धि योजना के 6000 रुपए,बच्चों के लिए सरकारी विद्यालय और साथ ही मध्याह्न भोजन,वृद्ध पेंशन,मुफ़्त के गेस,बिजली,टॉयलेट,सरकारी हॉस्पिटल में बच्चे पैदा हो तो पैसा बगैरह बगैरह...गरीब है न...हाँ,आप लोग समय पर टेक्स भरना मत भूलिए।