राजधानी लखनऊ में कोरोना के 36 नए केस पाए गए। सर्विलान्स एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर 468 लोगो का लिया गया सैम्पल। रिजर्व पुलिस लाइन-8, न्यूज चैनल-6, पारा-1, एलबीआरएन-1, आलमबाग-7, तेलीबाग-1, 108 -4, गौतमपल्ली-3, एलडीए-1, विभूतिखण्ड-1, हुसैनाबाद-1, विवेकखण्ड-1, विजयनगर-1 के रोगी मिले। 43 कोरोना मरीजों को स्वस्थ होने के बाद किया गया डिस्चार्ज। 27 क्षेत्रो को कन्टेनमेन्ट जोन बनाये जाने के निर्देश। राजधानी लखनऊ में अब 92 कन्टेनमेन्ट जोन सक्रिय।
राजधानी लखनऊ में 92 कन्टेनमेन्ट जोन सक्रिय