उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को सौंपा जा सकता है मध्य प्रदेश के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार। भोपाल-सूत्रों के मुताबिक मध्य प्रदेश के राज्यपाल के तौर पर आनंदी बेन पटेल को अतिरिक्त प्रभार इसलिए सौंपा जा रहा है, ताकी वे प्रदेश के मंत्रियों को शपथ दिला सकें। क्योंकि मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द होने वाला है। इसको लेकर लेकर मध्य प्रदेश भवन में सीएम के कमरे को भी सैनिटाइज किया जा रहा है।
मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान का आज दिल्ली पहुंचना तय माना जा रहा है। जहां वे अमित शाह, जेपी नडडा, नरेन्द्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया से चर्चा के बाद मंत्रिमंडल की सूची को फाइनल करेंगे।
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल को मिल सकता हैं मध्य प्रदेश के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार