उत्तर प्रदेश सरकार ने अनलॉक चार की जारी की गाइडलाइन

उत्तर प्रदेश में 30 सितंबर तक सभी स्कूल कॉलेज और शिक्षण संस्थान रहेंगे बंद। 


21 सितंबर से अध्यपकों को ऑनलाइन शिक्षा और परामर्श देने हेतु स्कूल और कॉलेज बुलाया जा सकेगा। 


21 सितंबर से कंटोनमेंट जोन के बाहर क्षेत्र में कक्षा 9 से 12 तक के छात्र अध्यपकों से परामर्श हेतु स्कूल कॉलेज जा सकेंगे इसके लोए छात्रों को माता पिता से अनुमति लेनी होगी। 


7 सितंबर से यूपी में चल सकेगी मेट्रो। 


चरणबद्ध तरीके से मेट्रो चलाने के लिए मिली अनलॉक 4 में अनुमति। 


अनलॉक 4 में 21 सितम्बर से सामाजिक , धार्मिक, खेल, राजनीतिक, सामूहिक कार्यक्रम करने की मिली अनुमति ।


सिर्फ 100 लोगों को सामूहिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने की होगी अनुमति। 


20 सितंबर तक शादी समारोह में अधिकतम 30 लोग और अंतिम संस्कार में 20 लोगों को शामिल होने की अनुमति रहेगी जारी। 


सभी सिनेमा हॉल अनलॉक 4 में रहेंगे बंद। 


21 सितम्बर से ओपन एयर थियटर हो सकेंगे शुरू। 


अनलॉक 4 में अब बाहर से यूपी आने और राज्य के किसी भी कोने में जाने पर नही होगी रोक। 


शुक्रवार को 10 बजे से लेकर सोमवार सुबह 5 बजे तक रहेगा लॉक डाउन ।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा