अगले महीने होगा लखनऊ - कानपुर एक्सप्रेस- वे का टेंडर

लखनऊ - कानपुर एक्सप्रेस- वे के निर्माण के लिए अगले महीने टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे परियोजना के लिए आवश्यक राशि भी मुहैया करा दी गई है।


केंद्र व राज्य सरकार ने इस परियोजना को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखा है, हर महीने प्रगति की समीक्षा की जाएगी।  


राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को लखनऊ - कानपुर एक्सप्रेस- वे के निर्माण की जिम्मेदारी दी गई है। इसके लिए किसानों से 550 हेक्टेयर जमीन अधिगृहीत की जा रही है। 4700 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला 63 किमी लंबा यह एक्सप्रेस- वे लखनऊ स्थित एयरपोर्ट से शुरू होकर जाजमऊ के पास लखनऊ - कानपुर हाईवे में मिलेगा, जमीन अधिग्रहण का खर्च एनएचएआई ही वहन करेगा। 


परियोजना के पूरा होने पर जहां लखनऊ और कानपुर के बीच यातायात सुगम हो जाएगा, वहीं बेहतर रोड और एयर कनेक्टिविटी होने से लेदर समेत तमाम उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा।


रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे


एनएचएआई के परियोजना निदेशक एन०एन० गिरि ने बताया कि जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया तेजी पर है। अक्तूबर में टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे। अगले महीने ही यह भी तय करेंगे कि कितने पैकेज में यह कार्य कराया जाए।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा