अनियोजित क्षेत्रों के होंगे नक्शे पास, लखनऊ विकास प्राधिकरण बनाएगा नीति।
राजधानी के 70 प्रतिशत इलाके में अनियोजित विकास। खरगापुर, त्रिवेणीनगर, भरवारा, सरस्वतीपुरम, बिजनोर, अलीनगर सुनहरा, रायबरेली रोड, कानपुर और सीतापुर हाईवे। इलाको में अनियोजित विकास से 500 से अधिक कालोनियों किया गया विकसित।एलडीए वीसी अभिषेक प्रकाश ने नजूल अधिकरी से मांगी रिपोर्ट। उन इलाकों को चिन्हित करने के दिये निर्देश जहा नक्से स्वीकृत न होने से आ रही दिक्कत। अनियोजित इलाको में नक्से पास करने के लिए रायबरेली व अन्य विकास प्राधिकरण के हो रहा अध्ययन। एलडीए वीसी अभिषेक प्रकाश ने किया अपना रुख साफ। केवल राजस्व लक्ष्य पूरा करना नही बल्कि आमजन को राहत देना है हमारा लक्ष्य। डीएम अभिषेक प्रकाश के चार्ज लेने के बाद बदल रही प्राधिकरण की कार्यशैली। अपनी टीम को दिए आदेश एलडीए से मिलने वाली सुविधाओं का किया जा प्रचार प्रसार। पूरे शहर मे होर्डिंग पोस्टर लगाने के भी दिए निर्देश। लापरवाही करने वाली कंपनी सिन्टेक्स और राइटर्स पर मुकदमे के दिये आदेश। खराब निर्माण ठीक डिजिटाइज नही करने वाली दोनो दोनो कंपनी पर दिए मुकदमे के आदेश। जहा सिंटेक्स को 5 साल के लिए ब्लैकलिस्ट किया गया वही डिजिटाइजेशन के काम से राइटर्स को हटाया गया। प्राधिकरण की कमान संभाल रहे डीएम अभिषेक प्रकाश दिख रहे है एक्शन मोड़ में।