राजधानी लखनऊ में तेज़ी से फैल रहा डेंगू , डेंगु के 16 नए मरीज़ मिले, 24 भवन मालिकों को लार्वा मिलने पर नोटिस दिया गया। गोमतीनगर, इंदिरानगर, अलीगंज सहित अन्य कई इलाकों में दिया गया नोटिस। इन इलाकों में एंटी लार्वा के छिड़काव और फ़ॉगिंग का नगर निगम को कहा गया।
राजधानी लखनऊ में डेंगू कहर