उ0प्र0 मण्डी परिषद ने किया 32800 मी0टन धान की खरीद



उ0प्र0 राज्य कृषि उत्पादन मण्डी परिषद द्वारा अब तक 32800 मी0टन धान की खरीद की गयी। किसानों को मण्डी परिषद द्वारा 39.89 करोड़ रु0 धनराशि का भुगतान किया गया।
यह जानकारी मण्डी परिषद के धान क्रय के नोडल अधिकारी/अपर निदेशक ने  दी। उन्होंने बताया कि मण्डी परिषद द्वारा धान खरीद का काम नियमित रूप से किया जा रहा है और किसानों को समय से भुगतान सुनिश्चित करने की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने बताया कि मण्डी परिषद को कुल 01 लाख मी0टन धान की खरीद का लक्ष्य दिया गया है, जो शीघ्र ही पूरा कर किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि मण्डी परिषद द्वारा 51 क्रय केन्द्र स्थापित किए गए हैं। इन क्रय केन्द्रों पर 6007 किसानों से धान की खरीद की गयी है। मण्डी परिषद द्वारा कुल खरीदे गए धान की डिलेवरी धान मिलर्स को जा चुकी है। उन्होंने बताया कि मण्डी परिषद द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा स्थापित किए गए क्रय केन्द्रों को आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित की गयी। इसके तहत मण्डी परिषद के अन्दर स्थापित मण्डी में 501 नमी मापक यंत्र, 1016 इलेक्ट्रानिक कांटा तथा 414 विनोइंग फैन भी उपलब्ध कराए गए। इसके साथ इन क्रय केन्द्रों को 212 पावर डस्टर/पावर क्लीनर भी प्रदान किए गए हैं।
इसी प्रकार मण्डी परिषद के बाहर स्थापित 2723 धान क्रय केन्द्रों पर 2594 नमी मापक यंत्र स्थापित किए गए। मण्डी परिषद द्वारा इन क्रय केन्द्रों 5290 इलेक्ट्राॅनिक कांटा, 2563 विनोइंग फैन और 280 पावर डस्टर/पावर क्लीनर उपलब्ध कराये गये हैं।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्राह्मण वंशावली

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा