25 जनपदों में धान क्रय केन्द्रों पर पायी गयी कमियां

 

उत्तर प्रदेश सरकार ने धान खरीद के सम्बन्ध में समस्त क्रय एजेन्सियों को क्रय केन्द्रों पर डम्प धान को तेजी से सम्बन्धित राइस मिलों को प्रेषित कराने, किसानों को समय से भुगतान कराने, क्रय केन्द्रों पर धान क्रय हेतु बोरों की उपलब्धता बनाये रखने, समस्त स्थापित धान क्रय केन्द्रों पर नियमानुसार खरीद कराने एवं धान क्रय केन्द्रों के नियमित निरीक्षण कराने के सम्बन्ध में निर्देश दिये हैं। धान खरीद में लापरवाही, अनियमितता पाये जाने पर प्रदेश में अब तक कुल 46 एफ0आई0आर0 (45 केन्द्र प्रभारियों व 53 अन्य व्यक्तियों) तथा 02 सम्भागीय खाद्य नियंत्रक, 01 जिला खाद्य विपणन अधिकारी, 02 जिला प्रबन्धक, पी0सी0यू0, 01 जिला प्रबन्धक, एस0एफ0सी0 व 01 मण्डी सचिव एवं 34 केन्द्र प्रभारी कुल 34 निलम्बन की कार्यवाही की गयी है। यह जानकारी प्रदेश के खाद्य आयुक्त श्री मनीष चैहान ने आज यहां दी।  इसके अलवा 09 विभागीय कार्यवाही, 20 केन्द्र प्रभारियों के विरूद्ध प्रतिकूल प्रविष्टि, 90 केन्द्र प्रभारियों को चेतावनी व 433 कर्मचारियों के विरूद्ध कारण बताओ नोटिस जारी की गई और 61 मिलर/ठेकेदार को नोटिस, 02 लाइसेन्स निलम्बन, 04 कर्मचारियों को जेल में बन्द किया गया। इस प्रकार कुल 796 कार्यवाहियाँ की गयी हैं।खाद्य आयुक्त ने बताया कि  मुख्य सचिव द्वारा धान क्रय की समीक्षा बैठक में दिये गये निर्देश के क्रम में प्रदेश के जनपदों में जिलाधिकारियों द्वारा अपने जनपदों में स्थापित धान क्रय केन्द्रों का औचक निरीक्षण कराते हुए रिपोर्ट प्रेषित की गयी है। निरीक्षण में जनपद हरदोई, लखीमपुर खीरी, कानपुर नगर, कानपुर देहात, औरेया, कन्नौज फर्रूखाबाद, बाराबंकी, बलरामपुर, बहराईच, गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर, बस्ती सिद्धार्थनगर, बलिया, मिर्जापुर, सोनभद्र, सन्तरविदास नगर, फतेहपुर, प्रतापगढ, चित्रकूट, बाॅदा, चन्दौली एवं जौनपुर आदि जनपदों में निरीक्षण के दौरान कतिपय कमियाॅ प्रकाश में आयीं, जिसके सम्बन्ध में जिलाधिकारियों द्वारा विभिन्न कार्यवाहियां की गयी हैं। श्री चैहान ने बताया कि जनपद हरदोई में एस0एफ0सी0 के क्रय केन्द्र पर कृषकों द्वारा टोकन के अनुसार खरीद न किये जाने की शिकायत के कारण केन्द्र प्रभारी को निलम्बित कर दिया गया है। जनपद बाराबंकी में विपणन निरीक्षक, कुर्सी प्रभारी धान क्रय केन्द्र मथुरा नगर (दरियाबाद) के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट जिला प्रशासन द्वारा दर्ज करायी गयी एवं खाद्य आयुक्त के स्तर से निलम्बन की कार्यवाही की गयी। उन्होंने बताया कि जनपद गोरखपुर में पी0सी0एफ0 का क्रय केन्द्र बन्द पाये जाने पर केन्द प्रभारी परसिया मिश्र के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज करायी जा रही है। अन्य केन्द्रों पर निरीक्षण के समय खरीद न होने के सम्बन्ध में सम्बन्धित जिला प्रबन्धकों से स्पष्टीकरण माॅगा गया है।  खाद्य आयुक्त ने बताया कि जनपद बाॅदा में पी0सी0एफ के क्रय केन्द्र कमासीन बन्द पाये जाने पर केन्द्र प्रभारी के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है तथा जनपद बलिया में एफ0पी0सी0 के क्रय केन्द्र पर धान की खरीद नियमानुसार न पाये जाने के कारण एफ0सी0पी0 पर एवं सम्बन्धित केन्द्र प्रभारी एवं सम्बद्ध राइस मिल के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपेार्ट दर्ज करायी गयी एवं इसके अतिरिक्त एक चावल मिल पर अनियमितता प्रकाश में आने पर चावल मिल को डिबार/ब्लैक लिस्ट किया गया है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्राह्मण वंशावली

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा