सही दिशा में उठाया गया कदम,स्वास्थ्य बजट 2021-22



स्वास्थ्य-देखभालदुर्भाग्यपूर्ण महामारी के कारण दैनिक जीवन के केंद्र में आ गया है। इस वैश्विक महामारी ने दुनिया भर में जीवन और आजीविका को तबाह कर दिया है। यद्यपि भारत ने अत्यधिक विकसित स्वास्थ्य प्रणालियों वाले देशों की तुलना में कोविड – 19 प्रबंधन पर अपेक्षाकृत बेहतर प्रदर्शन किया हैलेकिन समाज और अर्थव्यवस्था पर महामारी के प्रकोप का प्रभाव निर्विवाद है। इस पृष्ठभूमि मेंलोगों को केंद्रीय बजट 2021-22, विशेष रूप से स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए की जाने वाली घोषणाओं का बेसब्री से इंतजार था और लोगों ने इस विषय पर व्यापक चर्चा भी की है। 

भारत सरकार द्वारा घोषित विभिन्न आत्मनिर्भर भारत अभियान पैकेज के संदर्भ में बजट को देखना महत्वपूर्ण हैजिसमें स्वास्थ्य क्षेत्र को मजबूत करने के लिए कई अल्पकालिक और दीर्घकालिक उपाय भी शामिल किये गए हैं। दवाओं और चिकित्सा उपकरणों के घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए उत्पादन से जुड़ी  प्रोत्साहन योजना (पीएलआईकी घोषणा की गई है। स्वदेशी वैक्सीन के विकास और परीक्षण को बढ़ावा देने के लिए मिशन कोविड सुरक्षा भी शुरू की गई है। लगभग 92 देशों ने कोविड – 19 वैक्सीन के लिए भारत से संपर्क किया है और इस प्रकार दुनिया के वैक्सीन हब के रूप में देश की साख बढ़ी है। इसके अलावाकोविड संकट के दौरान गरीब और कमजोर लोगों के लिए खाद्य और पोषण सुरक्षा सुनिश्चित करने को ध्यान में रखते हुए, भारत सरकार ने 800 मिलियन लोगों को निःशुल्क अनाज प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज की शुरुआत की। एक राष्ट्रएक कार्ड योजना 17 राज्यों द्वारा लागू की गई हैताकि लाभार्थियोंविशेष रूप से 130 मिलियन प्रवासी श्रमिकों और उनके परिवारों को देश में कहीं से भी सब्सिडी वाले अनाज प्राप्त करने की सुविधा मिल सके। अन्य राज्य इस योजना को लागू करने की प्रक्रिया में हैं।

स्वास्थ्य बजट को जलस्वच्छता, पोषण और स्वच्छ हवा के लिए दिए गए आवंटनों से मजबूती दी गयी है।कुछ टिप्पणीकारों ने कहा है कि एक संयुक्त स्वास्थ्य और आरोग्य’ बजट की प्रस्तुति की सराहना की जानी चाहिएजो इन क्षेत्रों के बेहतर एकीकरण का मार्ग प्रशस्त करता है। वास्तव मेंयह एक स्वागत योग्य कदम है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति (एनएचपी), 2017  स्वास्थ्यजल और स्वच्छता के बीच घनिष्ठ संबंधों को रेखांकित करती है। इस वर्ष की आर्थिक समीक्षा में यह भी माना गया है कि पानीस्वच्छता और आवास जैसी आवश्यकताओं की पहुंच में सुधारस्वास्थ्य संकेतकों में प्रगति के साथ गहरे रूप से जुड़े हैं।

नए लॉन्च किए गए जल जीवन मिशन (शहरीके लिए पर्याप्त आवंटन विशेष रूप से सराहनीय हैक्योंकि स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए अच्छी गुणवत्ता वाले पानी की आपूर्ति को एक सकारात्मक कदम माना जाता है। 2019 में जॉन्स हॉपकिन्स ब्लूमबर्ग स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ द्वारा जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रत्येक 100 में से लगभग एक  भारतीय बच्चा डायरिया या निमोनिया के कारण अपना पांचवां जन्मदिन मनाने से पहले ही मौत के शिकार हो जाता है। स्वच्छ जल और स्वच्छता तक आसान पहुँच की सुविधा का अभाबडायरियापोलियो और मलेरिया जैसी बीमारियों से सीधे रूप से जुड़ा है। इसके अलावाआर्सेनिक जैसी भारी धातुओं से दूषित जलदिल की बीमारियों और कैंसर के जोखिम को बढ़ाता है।

बजट 2021 में एक अन्य महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्वास्थ्य संबंधी घोषणा की गयी है -  सरकार का यह निर्णय कि देश भर में न्यूमोकोकल वैक्सीन के कवरेज का विस्तार किया जायेगा। न्यूमोकोकल न्यूमोनिया वर्ष से कम आयु के बच्चों की मौत का एक प्रमुख कारण है। सार्वभौमिकता का दर्जा मिलने के बाद, यह स्वदेशी रूप से विकसित वैक्सीन सालाना 50,000 लोगों की जान बचा सकती है। वित्त मंत्री ने 2021-22 के दौरान कोविड-19 क्सीन के लिए 35,000 करोड़ रुपये का विशेष आवंटन भी किया हैजिसे आवश्यकता पड़ने पर बढ़ाया भी जा सकता है। भारत में मिलियन स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों को कोविड-19 वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी हैजो दुनिया में सबसे तेज टीकाकरण अभियान है।  

प्रधानमंत्री आत्‍मनिर्भर स्‍वस्‍थ भारत योजना (पीएमएएनएसबीवाईकी शुरुआत करके पूंजीगत व्‍यय को प्राथमिकता दी गईजो एक बेहद जरूरी कदम था। ऐतिहासिक रूप से अभी तक पूंजीगत व्‍यय कुल स्‍वास्‍थ्‍य बजट का बहुत ही छोटा प्रतिशत होता था और इसमें से अधिकतर हिस्‍सा वेतन भुगतान तथा प्रशासनिक खर्चों में जाता था। इसके बाद पीएमएएनएसबीवाई ने सभी स्‍तरों पर स्‍वास्‍थ्‍य व्‍यवस्‍था को मजबूत किया है। इसके तहत समन्वित जन स्‍वास्‍थ्‍य प्रयोगशालाओं और विषाणु विज्ञान संस्‍थानों की स्‍थापना की गई है। यह अपने आप में बहुत महत्‍वपूर्ण हैक्‍योंकि विशेषज्ञ बार-बार बीमारियों की निगरानी और रोग निदान क्षमताओं को बढ़ाने की जरूरत दोहराते रहे हैंताकि किसी भी महामारी का मुकाबला हम बेहतर तैयारी के साथ कर सकें। इसके साथ ही पीएमएएनएसबीवाई के तहत स्‍वास्‍थ्‍य एवं देखभाल केन्‍द्रों का विस्‍तार करने पर भी जोर दिया गया हैजिसमें वित्‍त आयोग द्वारा स्‍थानीय निकायों के जरिये प्राथमिक स्‍वास्‍थ व्‍यवस्‍था को सुदृढ़ बनाने के लिए दी गई 13,192 करोड़ रुपये की अनुदान सहायता भी शामिल है। 

स्‍वास्‍थ्‍य बजट के संबंध में एक और ध्‍यान देने की बात यह है कि इसमें आयुष्‍मान भारत पहल के अंग के रूप में सरकार द्वारा 2018 की दूसरी छमाही में शुरू की गई महत्‍वपूर्ण योजनाप्रधानमंत्री जन आरोग्‍य योजना (पीएम-जेएवाईके लिए स्थिर आवंटन किया गया है। एक बहुत ही नई योजना होने के बावजूद आर्थिक समीक्षा में अनुमान लगाया गया है कि जिन राज्‍यों में 2015-16 से 2019-20 के बीच पीएम-जेएवाई योजना लागू की गईउनमें शिशु मृत्‍यु दर में 20 प्रतिशत की गिरावट आईजबकि जिन राज्‍यों ने इस योजना को लागू नहीं कियावहां इसमें मात्र 12 प्रतिशत की गिरावट ही दर्ज की गई। इसलिए यह जानना महत्‍वपूर्ण है कि इस महत्‍वकांक्षी योजना को लागू करने से राज्‍यों की प्रशासन क्षमता में सुधार आया है।

स्‍वास्‍थ्‍य बजट का एक कम चर्चित पहलू हैआयुष मंत्रालय के लिए बजट में करीब 40 प्रतिशत की वृद्धि। महामारी के कारण एहतियाती देखभाल और समग्र स्‍वास्‍थ्‍य एवं देखभाल के प्रति लीगों की रूचि बढ़ी है। कोविड बाद के परिदृश्‍य में खासतौर से तनाव कम करने और घातक बीमारियों के प्रबंधन के लिए आयुर्वेद और योग को बढ़ावा देने के साथ-साथ समन्वित स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल दृष्टिकोण के विकास पर ध्‍यान दिया जा रहा है।

निस्‍संदेह स्‍वास्‍थ्‍य के क्षेत्र में बजट आवंटन को आने वाले समय में काफी बढ़ाए जाने की जरूरत है। हमें यह भी सुनिश्चित करना है कि बेहद महत्‍वपूर्ण और स्‍वास्‍थ्‍य से करीबी तौर पर जुड़े पोषणजल एवं स्‍वच्‍छता जैसे क्षेत्रों के लिए भी पर्याप्‍त कोष जुटाया जाए। लेकिन यह भी सत्‍य है कि स्‍वास्‍थ पर खर्च को बढ़ाने की जिम्‍मेदारी सिर्फ केन्‍द्र पर ही नहींबल्कि राज्‍यों पर भी है। राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य लेखा 2017 के अनुसार भारत में स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल पर 66 प्रतिशत व्‍यय राज्‍यों द्वारा किया जाता है। अतयह जरूरी है कि राज्यराष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य योजना 2017 और 15वें वित्‍त आयोग की सिफारिशों के अनुरूप 2022 तक स्‍वास्‍थ्‍य पर व्‍यय को बढ़ाकर अपने बजट का कम से कम प्रतिशत करें।

पिछले कई वर्षों से स्‍वास्‍थ्‍य क्षेत्र सरकार की कार्य सूची में प्राथमिकता पर है और सरकार ने इसके लिए अच्‍छी तरह सोच-विचार कर कुछ सुधारों की श्रृंखला लागू की है। हालांकिअभी बहुत कुछ किया जाना बाकी हैफिर भी केन्‍द्रीय बजट 2021-22 ने कोविड बाद के काल में स्‍वास्‍थ्‍य क्षेत्र के लिए एक बहुत मजबूत नींव तैयार की है और देश सतत विकास लक्ष्‍य के एजेंडा के तहत 2030 तक सार्वभौमिक स्‍वास्‍थ्‍य कवरेज के लक्ष्‍य को प्राप्‍त करने की ओर अग्रसर है।   

डॉ राजीव कुमारउपाध्यक्षनीति आयोग

                          उर्वशी प्रसादसार्वजनिक नीति विशेषज्ञनीति आयोग    

                 घोषणा इस आलेख में व्‍यक्‍त विचार, लेखक-द्वय के निजी विचार हैं।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा