ठंडी पड़ी खेल गतिविधियों में जान फूंकने भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीमें पहुंची राजधानी लखनऊ
लखनऊ, कोरोना काल के कारण ठंडी पड़ी खेल गतिविधियों में जान फूंकने भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीमें राजधानी पहुंच चुकी हैं। दोनों टीमों के बीच पांच एक दिवसीय और तीन टी-20 मुकाबले अटल बिहारी वाजपेयी इकाना अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में सात मार्च से खेले जाएंगे। करीब एक माह के रोमांचक दौरे पर दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम शनिवार को यहां पहुंची। इसी बीच, शनिवार को 18 सदस्यीय टीम इंडिया की घोषणा हुई। दोनों टीमे पांच सितारा होटल पिकेडली में क्वारंटाइन हैं।
भारतीय टी-20 टीम की कमान अनुभवी बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर संभालेंगी, जबकि एकदिवसीय मैचों में टीम का नेतृत्व मिताली राज करेंगी। कोरोना काल के कारण खेल गतिविधियों से दूर भारतीय महिला क्रिकेट टीम करीब एक साल के लंबे अंतराल के बाद मैदान पर उतरेगी।
भारतीय महिला टीम ने आखिरी बार टी-20 विश्व कप में हिस्सा लिया था, जिसका फाइनल आठ मार्च को आस्ट्रेलिया के मेलबोर्न में खेला गया था। कोरोना की वजह से स्टेडियम की क्षमता से 50 फीसदी दर्शकों को कोरोना नियमों का पालन करते हुये मैच का लुफ्त उठाने की इजाजत दी जा सकती है, हालांकि इस पर अंतिम फैसला प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देश और प्रबंधन के निर्णय पर निर्भर करेगा। लखनऊ प्रवास के दौरान दोनों टीमों के सदस्य किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम अथवा प्रशंसक से दूरी बनाये रहेंगे।