लखनऊ विकास प्राधिकरण की बसंत कुंज योजना में 18 मार्च को होगी लॉटरी
लखनऊ विकास प्राधिकरण की बसंत कुंज योजना में पूरा होगा अपनी छत का सपना, 18 मार्च को होगी लॉटरी; वेबसाइट पर लोड होगा ब्योरा
लखनऊ विकास प्राधिकरण लविप्रा इस माह छत का सपना सैकड़ों लोगों का पूरा करने जा रहा है। बसंत कुंज योजना के अंतर्गत 250 आवंटियों को भूखंड देने का काम 18 मार्च को लॉटरी के माध्यम से दिए जाएंगे। प्राधिकरण ने इसकी तैयारियां करीब करीब पूरी कर ली हैं। हरदोई रोड स्थित बसंत कुंज योजना में भूखंडों के लिए एक से 28 फरवरी के बीच पंजीकरण खोला गया था। मात्र 250 भूखंडों के लिए कुल 3373 लोगों ने आवेदन किया। यानी एक भूखंड पर करीब 11 लोग से अधिक दावेदार हैं। डीएम एवं लविप्रा उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने बताया कि पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार 18 मार्च को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के ज्यूपिटर हाल में लॉटरी की प्रकिया पूरी कराई जाएगी। प्रकिया पूरी होने के बाद पूरा ब्योरा लविप्रा की वेबसाइट पर भी डाउनलोड कर दिया जाएगा। इसके बाद पत्राचार के माध्यम से भी प्राधिकरण आवंटियों का सूचित करेगा और फिर किस्तें बुकलेट में दी गई तिथि के हिसाब से जमा करनी होगी। इस योजना में अभी 288 वर्ग मीटर के पांच भूखंडों के लिए 43, 200 वर्ग मीटर के 79 भूखंडों के लिए 781, 112.5 वर्ग मीटर के 150 भूखंडों के लिए 2279 आवेदन और 72 वर्ग मीटर के 16 भूखंडों के लिए 270 लोगों ने आवेदन किया है। कुल 3373 भूखंडों के लिए आवेदन है। जो भूखंडों की तुलना में 3123 अधिक हैं।