चौबीस घंटे में कोरोना के 40 हजार नये मामले

मुंबई में एक दिन में अब तक सबसे ज्यादा 2788 नए मामले सामने आए हैं. अगर ये सिलसिला जारी रहा था तो महाराष्ट्र में लॉकडाउन की आशंका है।

स्वास्थ मंत्रालय के मुताबिक 17 मार्च तक भारत में 1,87,55,540 लोगों को कोरोना के टीके की पहली डोज दी गई है. इस आंकड़े के मुताबिक प्रत्येक दिन  11,03,267.1 लोगों को टीके का पहला डोज दिया जा रहा है. इस रेट से भारत को 70 प्रतिशत आबादी के वैक्सीनेशन में 2.36  साल लग जाएंगे ।भारत में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 39,726 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,15,14,331 हुई। 154 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,59,370 हो गई है। 

देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 2,71,282 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,10,83,679 है। देश में कुल 3,93,39,817 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई ।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा