जस्टिस एन वी रमना होंगे देश के 48वें मुख्य न्यायाधीश
जस्टिस एन वी रमना होंगे देश के 48वें मुख्य न्यायाधीश। CJI एस ए बोबड़े ने उनके नाम की सिफारिश सरकार को भेजी। 24 अप्रैल को जस्टिस रमना शपथ लेंगे।
आंध्र के सीएम जगनमोहन रेड्डी ने HC में जस्टिस रमना के दखल की शिकायत की थी। उनके नाम की सिफारिश से साफ है कि CJI ने शिकायत खारिज कर दी है