गोरखपुर चिड़ियाघर का उद्घाटन

गोरखपुर शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान (चिड़ियाघर) का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 27 मार्च को लोकार्पण करेंगे। इस संबंध में मंगलवार को डीएम के विजयेंद्र पांडियन की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें 11 विभागों के जिम्मेदार शामिल हुए।

बताया गया कि मुख्यमंत्री चिड़ियाघर के प्रवेश द्वार पर रिमोट से उद्घाटन करेंगे। इसके बाद गोल्फ कार में सवार होकर चिड़ियाघर की सैर करेंगे। उनके साथ वन मंत्री दारा सिंह चौहान रहेंगे। चिड़ियाघर घूमने के बाद सीएम लोगों को संबोधित करेंगे। मंच की जिम्मेदारी उप्र राजकीय निर्माण निगम और वन विभाग की तरफ से की जा रही है। परियोजना प्रबंधन डीबी सिंह ने बताया कि चिड़ियाघर प्रवेश द्वार के बगल में बाईं तरफ जीडीए के खाली मैदान में मंच बनाया जाएगा। कोरोना संक्रमण को देखते हुए भीड़ कम करने का प्रयास है फिर भी 10 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है।निदेशक राजामोहन ने बताया कि उद्घाटन के बाद चिड़ियाघर में आने वालों को प्रवेश दिया जाएगा। टिकट दर 25 और 50 रुपये तय की गई है।  6 वर्ष तक के बच्चों का टिकट नहीं लगेगा। पशु चिकित्साधिकारी डॉ. योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि चिड़ियाघर में लाए गए विभिन्न प्रजातियों के सभी 115 वन्यजीव स्वस्थ हैं। उप प्रभागीय वन अधिकारी डॉ. संजय कुमार मल्ल ने बताया कि अंदर की तैयारी पूरी हो चुकी हैं।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा