जज की तहरीर पर बार अध्यक्ष सहित कई वकीलों पर मुकदमा दर्ज

विगत दिनों  न्यायालय में हुआ था विवाद
जज ने दिया वी आर एस का प्रार्थना पत्र



बता दे कि उन्नाव जनपद की न्यायालय में विशेष न्यायालय पाक्सो एक्ट के जज श्री टण्डन द्वारा विगत दिवस  अपने साथ हुए गाली गलौज मारपीट मोबाइल छीन लेने आदि के सम्बन्द्ध में एक तहरीर दी गई थी जिसके बाद मुकदमा अपराध संख्या273/2021धारा332,353,504,506,394,427 आईपीसी का 7CL A एक्ट कर अंतर्गत बार अध्यक्ष राम शंकर सिंह यादव , महामंत्री  जितेंद्र सिंह , पूर्व बार सतीश शुक्ला, पूर्व बार अध्यक्ष गिरीश मिश्रा, सहित अन्य अधिवक्ताओ में विनोद पाठक, सुरेश तिवारी ,हरी सिंह ,महेंद्र बहादुर सिंह ,गुलाब सिंह, बृजेंद्र शुक्ला, धर्मेंद्र त्रिवेदी, वीरेंद्र सिंह, अशोक कुमार शुक्ला ,रामप्रताप लोधी, राम सुमेर यादव, ओम प्रकाश अवस्थी, चंदन, अजय द्विवेदी, रूप नारायण सिंह, जितेंद्र, अनिल कुमार राजपूत, योगेंद्र कुमार, शिव शंकर निषाद, पीके दीक्षित ,आफताब अहमद एवं अन्य लोगों के विरुद्ध  मुकदमा दर्ज  किया गया है।

 बता दे कि इस मामले में विगत दिवस पहले सुलह की सूचना थी दोनो पक्ष में लेकिन मामला मीडिया में आने के बाद एक बार फिर से यह प्रकरण उठ गया और आज मुकदमा दर्ज हुआ है। इस उपरोक्त जज ने उत्तर प्रदेश के राज्यपाल को पत्र लिखकर व्यक्तिगत एवं पारिवारिक कारणों से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की अनुमति का निवेदन किया है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा