पूरनपुर में घर में घुस कर बाप-बेटे को गोली मारी।
लखनऊ,होली के पर्व पर राजधानी के कृष्णानगर थाना क्षेत्र में उस समय रंग में भंग हो गया जब एक युवक को गोली मार दी गई। पुलिस के अनुसार दो पक्षों के बीच बच्चों के विवाद में गोली चली है जबकि दूसरे पक्ष का कहना है कि कुछ युवक की होली की आड़ में एक सिंधी परिवार के घर जबरन घुसने लगे तथा घर के बुजुर्ग से अभद्रता करने लगे तो बुजुर्ग के बेटे ने लाइसेंसी रिवाल्वर से आत्मरक्षा में गोली चला दी जो एक युवक के चेहरे के पास जा लगी तथा उधर से गुजर रहे एक दूध वाले के पैर में भी गोली लगने की बात सामने आ रही है।
घायल युवक का नाम राजेश पांडेय है जो हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है, को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत खतरे से बाहर बतायी गई है। पुलिस 3 लोगों को लाइसेंसी असलहे सहित हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। सिंधी समुदाय के नाराज लोग बड़ी संख्या में कृष्णानगर कोतवाली पर एकत्र हैं। पुलिस के अधिकारी मामले की जांच में जुटे हुए हैं।