पश्चिमी विक्षोभ ने दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत के मौसम का बदला मिजाज

पश्चिमी विक्षोभ ने दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत के मौसम का मिजाज बदल दिया है। इसके चलते मंगलवार को  दिन भर बादल छाए रहेंगे। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवा चलने और हल्की बारिश होने की भी संभावना है। बुधवार को भी ऐसा ही मौसम बना रहेगा। इसके बाद भी पूरे सप्ताह बादल छाए रहने और गर्मी से कुछ राहत बने रहने का पूर्वानुमान है। इससे पहले सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में से ठंडी हवाएं चलीं, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। खासकर दोपहर में होने तीखी धूप में कमी आई है। उधर, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) के मुताबिक,  पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) की वजह से मध्य भारत में बारिश की गतिविधियां बढ़ रही हैं।  इस बीच मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीार के साथ पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत उत्तर-पश्चिम भारत में भी बारिश के आसार हैं। इतना ही नहीं, मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी के मुताबिक, अगले तीन दिन तक दिल्ली के साथ एनसीआर के अंतर्गत आने वाले उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान में बारिश होगी। इस दौरान कहीं-कहीं तेज  बारिश तो कहीं ओले भी गिरेंगे। मौसम में अचानक आये बदलाव ने किसानों की चिंता बढ़ा दिया है। क्योंकि की फसल पक रही है और वर्षा तथा ओलावृष्टि से फसल को भारी नुक़सान हो सकता है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा