कोरोना के चलते बनारस हिंदू विश्वविद्यालय हुआ बन्द

वाराणसी, देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बीएचयू को एक बार फिर से बंद किया जा रहा है। आज मंगलवार से बीएचयू में कोई क्लास नहीं होगी। यूनिवर्सिटी में होली की छुट्टी भी मंगलवार से घोषित कर दी गई है। अगले आदेश तक केवल ऑनलाइन क्लास ही होंगी। 

सोमवार की देर शाम विभागाध्यक्षों, संकायाध्यक्षों और निदेशकों की कुलपति की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद निर्णय लिया गया कि हॉस्टल भी फिर से खाली कराए जाएंगे।

बैठक के बाद कहा गया कि पिछले कुछ दिनों से वाराणसी और बीएचयू अस्पताल में कोरोना के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। इसी के मद्देनजर तत्काल प्रभाव से कक्षाओं को स्थगित करने का फैसला लिया गया है। 

बीएचयू से जारी आदेश के अनुसार कैंपस में कोई होली मिलन समारोह भी नहीं होगा। अप्रैल के प्रथम सप्ताह में स्थिति की समीक्षा करने के बाद आगे के बारे में  निर्णय लिया जाएगा। इस दौरान बीएचयू के दफ्तर पहले की तरह खुलेंगे और कर्मचारी अपने कामकाज निबटाने आएंगे। संकायों के फैकल्टी मेंबर भी पहले की तरह आएंगे।

कोरोना और लॉकडाउन के कारण पिछले महीने ही बीएचयू को खोला गया था। ठीक एक महीने बाद दोबारा इसे बंद करने का फैसला हुआ है। पिछले महीने 22 तारीख को केवल फाइनल इयर के छात्रों के लिए बीएचयू में कक्षाएं शुरू हुई थीं। करीब नौ महीने बाद 17 फरवरी को फाइनल इयर के छात्रों के लिए हॉस्टलों का भी आवंटन हुआ था।

/

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा