पूर्वांचल एक्सप्रेस वे कर्मचारियों पर रंंगबाजों का हमला
मुख्यमंत्री का फरमान है कि अप्रैल में शुरू होना है पूर्वांचल एक्सप्रेस वे ।
प्रमुख सचिव समेत दर्जनों अफसर लगा चुके एक्सप्रेस वे का चक्कर।
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के मिट्टी खुदाई कर रहे कर्मियो पर वसूली गैंग का हमला। एसपी डॉ अरविंद चतुर्वेदी को सीधी चुनौती। रंगदारी वसूलने वाले आधा दर्जन बदमाशों ने राइफल से फायरिंग कर कानून व्यवस्था को दी चुनौती। लगातार फायरिंग से ग्रामीण दहशत में इलाके में मचा हड़कंप।सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष गोसाईगंज ने भारी पुलिस बल के साथ बदमाशों को घेरा।
राइफल समेत कई बदमाश गिरफ्तार।
रंगदारी गैंग के सरगना को बचाने जुटे सत्ताधारी नेता बना रहे थाने पर दबाव।गोशाईगंज थाना क्षेत्र हयातनगर से जुडा मामला । चार से पांच लोंगों को लिया गया पुलिस हिरासत में । पूर्व प्रधान के गुर्गो ने बरपाया था वीती रात पूर्वांचल कर्मचारियों पर कहर। हिस्सेदारी को लेकर पूर्व प्रधान के गुर्गे रात 10 बजे गिरोह बन्द होकर हुए थे हमलावर, पुलिस को मैनेज करने व मामले को मिनिमाइज करने में लगा दिया है एड़ी चोटी का जोर, सुपरवाइजर की तहरीर पर दर्ज हुआ थाने पर मुकदमा।