तीन बसों में टक्कर, दो लोगों की मौत 12घायल
बाराबंकी, लखनऊ- अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाराबंकी के आगे बैसनपुरवा गांव के पास खड़ी बस से शनिवार को तड़के एक बस से टकरा गई। इसी के तत्काल बाद उसमें एक निजी बस ने टक्कर मार दी। जिससे 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 से अधिक लोग घायल हो गए। इससे घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। दो घायलों की हालत ज्यादा गंभीर है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बाहर निकलवाकर अस्पताल पहुंचाया और क्रेन से बसों को हटवाया।
रोडवेज बस दिल्ली से आजमगढ़ और निजी बस दिल्ली से देवरिया जा रही थी। तड़के हुई इस टक्कर से दोनों बस हाईवे पर पलट गए, जबकि वहां खड़ी स्कूल बस भी जोरदार टक्कर के बाद खाई में उलट गई।