रायपुर छत्तीसगढ़ के बीजापुर के जंगल से 20 जवानों के शव मिले
रायपुर छत्तीसगढ़ के बीजापुर के जंगल से 20 जवानों के शव मिले, 2 जवानों के शव कल मिले थे। 1 जवान
अभी भी लापता, सुरक्षाबलों का सर्च अभियान जारी। छत्तीसगढ़ के डीजीपी के अनुसार 15 नक्सली भी मारे गए हैं। घायल 31 जवानों का रायपुर एवं बीजापुर के अस्पताल में इलाज चल रहा है। मुठभेड़ में शामिल नक्सलियों की संख्या ढाई सौ बताई गई है।
रायपुर छत्तीसगढ़ के बीजापुर के जंगल में नक्सली हमले में लापता 21 जवानों की तलाश में सी.आर.पी.एफ.,पुलिस,विशेष कार्य बल के 600 जवानों को भेजा गया है। नक्सली हमले में 5 जवानों की मृत्यु हुई है तथा 30 जवान घायल हैं। सीआरपीएफ के डीजी को बीजापुर जाने के निर्देश दिए गए हैं।
इस बीच गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बात की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी कहा है कि शहादत का बदला लिया जाएगा।