रेल कोच फैक्ट्री रायबरेली का नया कीर्तिमान
रायबरेली, उत्तर प्रदेश में रायबरेली के लालगंज स्थित आधुनिक रेल कोच फैक्ट्री में लक्ष्य से अधिक डिब्बों के उत्पादन का उत्पादन कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। कोच कारखाने के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वी के दुबे ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि आरेडिका रायबरेली ने अपने उत्पादन में अभूतपूर्व वृद्धि कर नये चरण में प्रवेश किया है, कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण वित्तीय वर्ष 2020-21 के प्रथम दो महीनों में कोचों का उत्पादन नहीं हो पाने के बावजूद 31 मार्च 2021 को आरेडिका ने वित्तीय वर्ष मे 1360 कोचों का उत्पादन कर अपने निर्धारित 1343 कोचों के लक्ष्य से अधिक उत्पादन कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया।
वित्तीय वर्ष 2020-21 में विभिन्न प्रकार के कोचों का निर्माण प्रथम बार किया गया जिनमें प्रथम 160 किमी/घंटा की गति से चलने वाले शयनयान स्मार्ट तेजस रेक तथा वातानुकूलित लगेज पावर कार (एलएसएलआर डीएसी) इत्यादि कोचें शामिल है। इस प्रकार आरेडिका आये दिन अपने उत्पादन क्षमता के साथ-साथ नये प्रकार के डिब्बों का निर्माण करने के श्रृृंखला को आगे बढ़ाते हुए भारतीय व विश्व रेलवे में अपनी पहचान बनाने कि दिशा में अग्रसर है। कोचों के उत्पादन की गति का मूल्यांकन करके रेल मंत्रालय ने आरेडिका को लगातार दूसरे वर्ष भी सर्वश्रेष्ठ उत्पादन ईकाई के रुप में चयनित किया है।
महाप्रबंधक ने इस उपलब्धि का श्रेय सम्पूर्ण आरेडिका के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं संविदा कर्मियों की कड़ी मेहनत को दिया है।