अडानी एयर पोर्ट पर नही लगेगा पार्किंग शुल्क

लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर निजी वाहनों के लिए 'अडानी ग्रुप' ने पार्किंग शुल्क में समयबद्ध छूट देने का फैसला लिया है। इस बारे में जानकारी देते हुए अडानी एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने बताया कि हमने अपने हवाई अड्डों पर यात्रियों को लेने या छोड़ने के लिए आने वाले निजी वाहनों के लिए पार्किंग शुल्क माफ करने का फैसला किया है। हवाई अड्डे से बाहर निकलने वाले सभी लोगों के लिए मुफ्त सेवा 10 मिनट के भीतर उपलब्ध होगी। यह लाभ लाखों हवाई यात्रियों को मिलेगा। हवाईअड्डों का उपयोग करने वाले यात्रियों को अडानी समूह द्वारा यह सुविधा 'अहमदाबाद में सरदार वल्लभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, लखनऊ में चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा और मंगलुरु अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा' पर प्रदान की गई है। अडानी समूह का कहना है यह सुविधा वर्त्तमान में चल रही महामारी के दौरान हमारे साथी नागरिकों पर बोझ को कम करने के लिए एक छोटा सा प्रयास है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा