काशी में विवादित परिसर का होगा सर्वे
वाराणसी, काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का होगा सर्वे। पुरातत्व विभाग करेगा सर्वे। मंदिर पक्ष की मांग पर फास्ट ट्रैक कोर्ट ने दिया आदेश।
कोर्ट ने कहा पुरातत्व विभाग के 5 वैज्ञानिक एवं यूपी सरकार के प्रतिनिधि शामिल किए जाएं सर्वे में। 2019 में कोर्ट में वाद दायर कर मंदिर पक्ष की ओर से ये मांग की गई थी, आज आया फैसला। मुस्लिम पक्ष ने कहा कि कोर्ट के आदेश की कापी देखने के बाद इस पर व्यक्त करेंगे प्रतिक्रिया।