लखनऊ चिड़ियाघर में नजर आएगी देश-विदेशी तितलियां
गर्मी शुरू होते ही लखनऊ जू में देश-विदेश की तितलियों का आना शुरू हो गया। नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान के बटर फ्लाई पार्क में 17 प्रजातियों की तितलियां दिखना भी शुरू हो गई है। ये तितलियां देश के महाराष्ट्र, भोपाल और हिमांचल प्रदेश के अलावा उत्तर पूर्वी के कुछ हिस्सों आती है। मुंबई, दिल्ली, गोवा, बंगलुरु, केरल के बाद यह यूपी का इकलौता तितली पार्क है।