अंसारी पहुंचा बांदा जेल
सुबह 4.32 मिनट पर गैंगेस्टर मुख्तार अंसारी सुरक्षित बाँदा जेल में दाखिल हुआ।
करीब 14 घंटे की लंबी यात्रा के बाद बाँदा जेल में दाखिल हुआ माफिया डॉन मुख्तार अंसारी।
पूरी यात्रा में अपने जीवन को लेकर सजग रहा माफिया डॉन मुख्तार अंसारी।
यात्रा के दौरान खाने पीने को लेकर अत्यंत सजग रहा माफिया मुख्तार यूपी पुलिस के भय से माफिया की मिट गई भूख और बुझ गई प्यास* ।