चमक उठी नींबू की किस्मत

करोना के चलते विटामिन सी की बढ़ी जरूरत ने बढ़ाए नींबू के भाव, 200 रुपये किलो पहुंचा! 


लखनऊ, कोरोना काल में विटामिन सी के सेवन पर जोर दिया जा रहा है। नींबू इसका प्राकृतिक स्रोत है। लोगों की जरूरत का फायदा उठाते हुए फुटकर सब्जी विक्रेताओं ने मनमाने दाम वसूलने शुरू कर दिए हैं। वहीं कई इलाकों में सब्जी विक्रेताओं ने तो नींबू लाना ही बंद कर दिया है। बीते 20 दिनों से नींबू का दाम 40 से 45 रुपये पाव बना हुआ था। सोमवार को अचानक इसमें पांच रुपये की बढ़ोतरी हो गई। निशातगंज, नरही, भूतनाथ, गोमतीनगर, चिनहट, टेढ़ी पुलिया, दुबग्गा, मडियांव, अलीगंज, गुडम्बा, तकरोही,  सब्जी मंडी में कल सोमवार को नींबू 200 रुपये किलो बिका, जबकि आलमबाग की मौनी बाबा सब्जी मंडी में 150 रुपये और राजाजीपुरम में 180 रुपये किलो बिका।निशातगंज के सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि नींबू आ ही नहीं रहा, इसलिए महंगा बिक रहा है। राजाजीपुरम के सब्जी विक्रेता रोहित कहते हैं कि दाम एकाएक आसमान छूने लगे हैं। भूतनाथ के सब्जी विक्रेता अब्दुल राईनी का कहना है कि कई बार व्यवहार में सस्ता देना पड़ता है या फिर महंगा लोग लेना ही नहीं चाहते। इसलिए आजकल नींबू ला ही नहीं रहे हैं। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा