पंचायत में देवरानी-जेठानी आमने-सामने

हाथरस,  उत्तर प्रदेश में गांव की सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू होते ही परिवार के साथ ही नजदीकी रिश्तेदारों में दरार पडऩे लगी है। हाथरस में बड़े नेता माने जाने वाले रामवीर उपाध्याय के परिवार में ही जिला पंचायत सदस्य पद पर उम्मीदवारी को लेकर रार सामने आ गई है। आज शनिवार को यहां जिला पंचायत सदस्य पद पर रामवीर उपाध्याय की पत्नी सीमा के साथ ही रामवीर के छोटे भाई मुकुल की पत्नी रितु ने नामांकन किया है।भाजपा से टिकट पाने वाली छोटे भाई मुकुल की पत्नी के सामने रामवीर ने अपनी पूर्व सांसद पत्नी सीमा को को उतार दिया है। सीमा उपाध्याय जेठानी हैं तो रितु उपाध्याय देवरानी हैं।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा