कोरोना के मरीज अस्पताल के बेड से लेकर चिता तक साझा करने को मजबूर
महाराष्ट्र में कोरोना पाजिटिब की बढ़ती संख्या चिंता जनक स्थिति में पहुंच खरी है। कोरोना के मरीज अस्पताल के बेड से लेकर चिता तक साझा करने को मजबूर है। पहली तस्वीर महाराष्ट्र के बीड जिले की है जहां एक ही चिता पर कई कोरोना मरीजों को जलाया गया। दूसरी तस्वीर नागपुर की है जहां कोरोना के मरीज दो गज की दूरी नहीं बल्कि एक ही बेड साझा कर रहे है ।
साझा बेड