राजाजीपुरम की ,अंत्येष्टि टोली।
कोरोना संक्रमित शव के अंतिम संस्कार में संक्रमण के भय से जब बड़ों-बड़ों की हिम्मत जवाब दे जाती है और अपने ही मुंह मोड़ लेते हैं या फिर परिवार में कंधा देने वाले नहीं होते तब इन युवाओं के कंधे काम आते हैं। टोली के अभिषेक गुप्ता, करुण कृष्णा दास, हिमांशु शुक्ला, अनिल मिश्रा, विनीत दीक्षित ने फेसबुक पर पांच नंबर जारी किए है। सोशल मीडिया पर अपील की जा रही है कि जिस व्यक्ति की कोरोना काल में मौत हुई है और उसे कोई कंधा नहीं देने वाला है तो इस टोली के युवा कंधा देंगे। साथ ही अपने खर्च पर शव का अंतिम संस्कार करेंगे।