इफको ने बताया किसानों को तरल यूरिया का महत्व
उत्तर प्रदेश राज्य द्वारा नैनो यूरिया तरल : उपयोग एवं महत्व विषय एक वेबिनार का आयोजन किया ।कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश एवं अन्य राज्यों के किसानों सहित कृषि एवं सहकारिता विभाग तथा कृषि विश्वविधालय के कुल 7000 से ज़्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ यू एस गौतम कुलपति बाँदा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविधालय बाँदा रहे ।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री योगेन्द्र कुमार, विपणन निदेशक इफको नईदिल्ली थे। इसके अतिरिक्त डा के एन तिवारी वरिष्ठ मृदा वैज्ञानिक , डॉ रमेश रालिया,महाप्रबंधक ,नैनो टैक्नोलोजी, श्री अभिमन्यु राय राज्य विपणन प्रबंधक उत्तर प्रदेश , डा आर के नायक मुख्य प्रबंधक इफ़को लखनऊ ने भी भाग लिया ।कार्यक्रम में नैनो यूरिया इसका महत्वएवं उपयोग विषय पर विस्तार से चर्चा की गई ।पिछले तीन फसल सीज़न में किसान स्तर व अन्य संस्थानों पर किये गये प्रशिक्षणो बारे बताया गया ।