राम मनोहर लोहिया अस्पताल ने जीवित को किया मृत घोषित
लखनऊ, सालेह नगर की सुखरानी गौतम को किया मृत घोषित। 3 दिन पहले राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल में कराया गया था भर्ती, अचानक डॉक्टर ने मरीज को मृत घोषित कर घर वालों को सौंप दी लाश। बॉडी लेकर परिजन जैसे ही घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि सांसे चल रही थी। घर वालों ने पास में मौजूद एक कंपाउंडर को बुलाकर जांच करायी तो पता चला कि महिला तो जीवित है।