सरकार ने डी ए पी पर अनुदान बढ़ाया, नहीं बढ़ेगा खाद का दाम

डी ए पी उर्वरक के मूल्य ‌में की गई भारी वृद्धि से किसानों को राहत देने के उद्देश्य से से केन्द्र सरकार इस उर्वरक पर अनुदान राशि में इतना इजाफा कर दिया है जिससे किसानों को अब यह खाद पुरानी दर पर ही उपलब्ध हो सकेगी।

ज्ञातव्य है कि कि मिट्टी वाली फास्फोरस उर्वरक मंहगी होने पर किसान यूरिया का इस्तेमाल बढ़ा देते हैं जिससे मिट्टी की सेहत ख़राब होती जा रही है। इस लिए प्रधानमंत्री की यह घोषणा किसानों के लिए बहुत राहत देने वाली है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा