देश की जेलों में कोरोना का जाल

जेलों में देश 70  फीसद कैदी विचाराधीन  देश के 35 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कुल 1412 जेलें हैं, 2019 के एनसीआरबी के आंकड़े के मुताबिक जेलों में 478600 क़ैदी बंद हैं, जेलों में भीड़भाड़ का आलम ये है कि वहां क्षमता से ज्यादा कैदी रखे गए हैं, 016 में जेल ऑक्युपेंसी रेट 114% थी जो 2019 में बढ़कर 119 फीसदी हो गया। देश में जेलें घटीं है. मगर कैदी बढ़े हैं और हर 10 में से 7 बंदी अंडर ट्रायल हैं। 

यानी हमारे देश की जेलों में बंद 70 फीसदी कैदी ऐसे हैं जो विचाराधीन हैं । दिल्ली की जेलों में कैदियों की संख्या सबसे ज्यादा 175 फीसदी है। यानी जिन जेलों में 100 कैदियों के रहने की क्षमता है वहां 175 कैदी हैं। यूपी में ये स्थिति 168 प्रतिशत है यानी जहां 100 कैदियों की जगह है वहां 168 बंदी हैं। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्राह्मण वंशावली

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा