भारत में मानसून कुछ ही घंटों में देगा दस्तक
भारत में मॉनसून कुछ ही घंटों में दस्तक देने वाला है। मौसम विभाग (Weather Forecast Today) ने रविवार को ये जानकारी दी. इसके मुताबिक दिल्ली सहित कई जगहों पर अगले कुछ दिनों तक बारिश होगी. दरअसल भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 31 मई को मानूसन के केरल पहुंचने की भविष्यवाणी की है। IMD ने कहा कि तटीय केरल में सोमवार से मॉनसून के चलते बारिश शुरू हो सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह तक मॉनसून 21 मई को ही पहुंच चुका था। IMD एवं सीएसए के मौसम विज्ञानी ने "केरल में 31 मई के करीब दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के लिए स्थितियां अनुकूल हैं. इसके पांच जून तक गोवा पहुंचने की उम्मीद है। "
मौसम विज्ञानी के अनुसार पूर्वोत्तर उत्तर प्रदेश और आस-पास के क्षेत्र पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. भारत में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून (Monsoon) के आगमन के लिए परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा, "1 जून तक हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली (Rain Alert in Delhi) में अलग-अलग स्थानों पर बिजली और तेज हवाओं के साथ गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। " इसमें कहा गया है कि 3 जून को असम, मेघालय, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल और माहे में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है। "