25 जून से दौड़ेंगी 14 ट्रेनें

कोरोना के चलते बंद हुईं 14 ट्रेनों का फिर होगा संचालन, जौनपुर-औड़िहार 25 जून से दौड़ेंगी,पूरी लिस्ट जारी, ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। अब फिर से कम किराए में यात्री ट्रेनों से सफर कर सकेंगे। 21 जून से रेलवे प्रशासन अनारक्षित ट्रेनों की सुविधा दोबारा शुरू कर रहा है। वैश्विक महामारी कोविड संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए रेलवे प्रशासन ने ज्यादातर ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया था। इनमें जनरल कोच वाली सभी ट्रेनें शामिल थीं।

        पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि 21 जून से संचालित हो रही ज्यादातर ट्रेन बिहार से यूपी के बीच चलने वाली हैं। इनमें सफर करने वालों को कोविड की गाइडलाइन का पालन करना पड़ेगा।

 ट्रेनों का शेड्यूल,

05145 छपरा-सीवान स्पेशल 26 जून से

05146 सीवान-छपरा स्पेशल 27 जून से

05153 सीवान-गोरखपुर (वाया कप्तानगंज) स्पेशल 26 जून से

05154 गोरखपुर-सीवान (वाया कप्तानगंज) स्पेशल 26 जून से

05151 भटनी-बरहज बाजार स्पेशल 22 जून से

05152 बरहज बाजार-भटनी स्पेशल 22 जून से

05133 औंड़िहार-जौनपुर स्पेशल 25 जून से

05134 जौनपुर-औंड़िहार स्पेशल 25 जून से

05143 औंड़िहार-जौनपुर स्पेशल 27 जून से

05144 जौनपुर-औंड़िहार स्पेशल 27 जून से

05122 छपरा कचहरी-थावे स्पेशल गाड़ी 21 जून से

05121 थावे-छपरा कचहरी स्पेशल 21 से

05124 छपरा कचहरी-थावे स्पेशल 21 जून से

05123 थावे-छपरा कचहरी स्पेशल 21 जून से

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा