धर्मांतरण की एसटीएफ भी कर रही जांच
अवैध धर्मांतरण मामले में गिरफ्तार उमर गौतम और जहांगीर से पूछताछ जारी है। इस दौरान यूपी एटीएस को पता चला है कि उमर के पास धर्मांतरण के लिए हवाला के जरिए पैसा आ रहा था। एजेंसियां अब किन विदेशी खातों और किस-किस तरीके से पैसा आ रहा था, ये जानकारी जुटाने में लग गई हैं। उधर सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस केस में यूपी एटीएस के साथ उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स को भी लगा दिया है।