पंजाब से भी नवजीवन का प्रकाशन शुरू
सोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड ए जे एल समाचार पत्र समूह के समाचार पत्र नवजीवन का आज पंजाब के मोहाली से शुभारम्भ हो गया ।पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नवजीवन का लोकार्पण किया । महात्मा गाँधी इस अखबार के पहले संपादक थे । पहले यह समाचार पत्र समूह लखनऊ, दिल्ली, पटना,गोहाटी मुंबई और भोपाल से भी अपने अखबार प्रकाशित करता था। लखनऊ के पाठक भी इस समाचार पत्र की उम्मीद लगाए बैठे हैं। यह समाचार पत्र उत्तर प्रदेश में कैडर विहीन की आवाज बन सकता है। यह पत्र समूह पहले तीन भाषाओं क्रमशः हिंदी में नवजीवन अंग्रेजी में नेशनल हेराल्ड और उर्दू में क़ौमी आवाज का प्रकाशन करता था।