बसपा के दो विधायक पार्टी से निष्कासित
पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते 2 विधायक बीएसपी से निष्कासित।
नेता विधान मंडल दल के पद से लालजी वर्मा हटाए गए।
तत्काल प्रभाव से शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली जो आजमगढ़ की मुबारकपुर सीट से विधायक हैं बीएसपी के विधान मंडल दल के नेता होंगे।
अंबेडकर नगर की कटहरी विधान सभा से लालजी वर्मा और राम अचल राजभर विधानसभा अकबरपुर बीएसपी से निष्कासित
है।