28 गोल्ड जीतने वाली शूटर चिप्स बेचने को मजबूर

 
देहरादून में भारत की पहली महिला दिव्यांग शूटर दिलराज कौर को आर्थिक तंगी के कारण सड़क के किनारे चिप्स बेचना पड़ रहा है। उन्होंने बताया, ''मैंने 2004 में शूटिंग शुरू की थी और 2017 तक मैंने राष्ट्रीय स्तर पर 28 गोल्ड , 8 सिल्वर और 3 कांस्य मेडल जीता है।'' उन्होंने कहा, ''मेरे पिता लंबी बीमारी के बाद नहीं रहे और जल्द भाई की भी मौत हुई है। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्राह्मण वंशावली

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा