मुंबई में बारिश से 10 लोगों की मौत
विक्रोली में भी 3 लोगों की मौत
मुंबई के विक्रोली में भी हादसा हुआ है. यहां पर दीवार गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई है. यहा भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
कई इलाकों में पानी भरा
कई घंटों की बारिश के बाद कई इलाकों में पानी भर गया, जिसकी वजह से लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने में काफी दिक्कत आ रही है. मुंबई में बीती रात तेज बारिश होती रही.
मूसलाधार बारिश की वजह से मुंबई 'पानी-पानी' नजर आई. शहर की गांधी मार्केट में सड़क पर पानी भरने के चलते बस के टायर तक डूब गए. इसके अलावा, बारिश ने भारतीय रेलवे की सेवाओं पर भी काफी असर डाला. मुंबई का सायन रेलवे ट्रैक पूरी तरह से पानी में डूबा नजर आया. कई घंटों की बारिश के बाद रेलवे स्टेशन में बने ट्रैक पर घुटनों तक पानी भर गया. मालूम हो कि हर साल मुंबईवासियों को भारी बारिश से उपजी समस्याओं से दो-चार होना पड़ता है.