11 जिलों में 68 घाटों एवं 13 शवदाह गृहों का निर्माण कार्य पूर्ण
नमामि गंगे कार्यक्रम के अन्तर्गत भारत सरकार के सार्वजनिक उपक्रम इन्जीनियर्स इण्डिया लिमिटेड द्वारा गंगा नदी के घाटों एवं शवदाह गृह का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। नमामि गंगे विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक भारत सरकार द्वारा कुल स्वीकृत 13 डी0पी0आर0 के सापेक्ष स्वीकृत कुल 68 घाट एवं 13 शवदाह गृहों का निर्माण कार्य क्रमशः मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बुलन्दशहर, सम्भल, बिठूर कानपुर, फर्रूखाबाद, उन्नाव, फतेहपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, कौशाम्बी जिलों में ई0आई0एल0 द्वारा पूर्ण किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त एन0एम0सी0जी0 द्वारा स्वीकृत नगर निगम, वाराणसी द्वारा 26 घाटों के पुनरोद्धार का कार्य भी पूर्ण किया जा चुका है।