कैबिनेट बैठक में 11 प्रस्ताव पास ।

1-आयुष्यमान भारत के लिए बन रहे गोल्डन कार्ड में 1 करोड़ 18 लाख लोग शामिल किया गया था, मुख्यमंत्री आरोग्य में 10 लाख लोगों को शामिल किया गया, 40  लाख लोगो को जो अंत्योदय कार्ड धारकों को 5 लाख का बीमा देने  मुख्यमंत्री जनारोग्य में जोड़ा जाएगा 102 करोड़ का खर्च आएगा।

2-अयोध्या में तीन लोक निर्माण विभाग के कार्य हैं। 251 मीटर की एक ऊंची मूर्ति भी बन रही है। यातायात बेहतर करने के लिए तीन निर्माण कार्य का प्रस्ताव आया। 

3- यूपी में 58189 ग्राम पंचायतें हैं और इसमें 33500 ग्राम पंचायतों में भवन बने हैं लेकिन अव्यवस्थित हैं । अब उनके मरम्मत और विस्तार के लिए पौने 2 लाख दिया जाएगा और जहां भवन नहीं हैं वहां नए निर्माण भी किया जाएगा। भवन निर्माण के बाद एक पंचायत सहायक और कंप्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति की जाएगी, इससे करीब एक लाख 20 हजार  युवाओं को रोजगार मिलेगा।

4- अयोध्या अकबरपुर गोसाईंगंज के सड़क निर्माण का कार्य होना है। 

5- अयोध्या में माया बाजार में सड़क का बाईपास और चौड़ीकरण।

6- अमेठी जिला चिकित्सालय को मेडीकल कालेज बनाये जाने के लिए 200 करोड़ की वितीय मंजूरी मिली

7- अम्बेडकरनगर बाईपास का रोड बनाया जाएगा। 

8- 2011 का शासनादेश को रद्द करके अब नए शासन देश।लागू किया जा रहा दिव्यांगों के लिए अब हर श्रेणी में आरक्षण होगा लागू।

9- अधिवक्ताओं के चेम्बर 1400 से बढ़ाकर 2500 किया जा रहा है

10- सांस्कृतिक माध्यमिक विद्यालय में 352 पद प्रधानाध्यापक और 1000 पद अध्यापकों के लिए रिक्त हैं। उसको भरने का कार्य किया जाएगा। चार सदस्यीय कमेटी अभ्यर्थियों का चयन करेगी। अशासकीय विद्यालयों में यह व्यवस्था होगी लागू। दो साल के लिए होगी नियुक्ति।

11- इसकी प्रक्रिया 6 महीने में पूरी कर ली जाएगी। इन नियुक्तियों से लोगों को बहुत मदद मिलेगी।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा