ओ लेवल एवं सीसीसी कंप्यूटर प्रशिक्षण हेतु 25 जुलाई 2021 तक कर सकते है ऑनलाइन आवेदन

पिछड़े वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतिया जिनकी शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट हो तथा जिनके अभिभावकों की ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र दोनों में समान रूप से वार्षिक आय सीमा रुपये एक लाख तक होनी चाहिए। अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 से 35 वर्ष के मध्य हो अभ्यर्थी बेरोजगार हो तथा किसी शिक्षण संस्थान से छात्रवृत्ति ना लेता हूं तथा अभ्यर्थी किसी भी शिक्षण संस्था में संस्थागत के रूप में अध्ययनरत ना हो, ओ लेवल जिसकी अवधि 1 वर्ष एवं सीसीसी कंप्यूटर प्रशिक्षण जिसकी अवधि 3 माह की होगी के लिए पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध दिशा निर्देश नियमों के आधार पर प्रशिक्षण जिसकी अवधि 3 माह की होगी के लिए पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की वेबसाइट http://backwardwelfare.up.nic एवं obccomputertraining.upsdc.gov.in पर उपलब्ध दिशा निर्देश/नियमों के आधार पर प्रशिक्षण करने के इच्छुक पिछड़े वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों दिनांक 11 जुलाई 2021 से 25 जुलाई 2021 तक अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, संबंधित आवेदक द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र का प्रिंट आउट प्राप्त करके उस पर पासपोर्ट साइज फोटो चस्पा कर अपना हस्ताक्षर बनाकर (जाति, आय प्रमाण पत्र बोर्ड ऑफ रेवेन्यू e-district की वेबसाइट पर होना अनिवार्य) हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के अंकपत्र तथा प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड की छायाप्रति सहित हार्ड कॉपी संबंधित जनपद के जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय में निर्धारित तिथि एवं समय अंतर्गत उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा। अंतिम तिथि के पश्चात किसी भी प्रकार के आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे ओ लेवल एवं सीसीसी कंप्यूटर प्रशिक्षण से संबंधित विस्तृत दिशा निर्देश समय सारणी उक्त वेबसाइट पर प्रदर्शित हो रही है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा